मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 04 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : स्टॉफ नर्स के मेरिट, चयनित तथा प्रतिक्षा सूची जारी

सूरजपुर 09 जनवरी 2023

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. सिंह के जानकारी अनुसार जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रिक्त 13 प्रकार के कुल 78 पदों में से स्टॉफ नर्स (आईसीयू) एएनएम, एनएचएम एवं एएनएम आरबीएसके की भर्ती हेतु मेरिट, चयनित एवं प्रतिक्षा अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट www.surajpur.gov.in  का अवलोकन कर सकते है।
क्रमांक/39/लोकेश