मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 06 जून 2023
मुख्य समाचार:

मुंगेली : उद्यान विभाग की योजनाओं से 30 पट्टाधारी बैगाओं को किया गया लाभांवित

मुंगेली 10 जनवरी 2023

ग्राम शिवतराई में कल 09 जनवरी को आयोजित ‘‘जनमितान शिविर’’ में अचानकमार क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के 30 पट्टाधारी बैगाओं को उद्यान विभाग की योजनाओं से लाभांवित किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर द्वारा वन पट्टाधारी बैगा कृषकों को बैगा विकास योजना के तहत साग सब्जी मिनीकिट एवं फलदार पौधों आम, अमरूद, नींबू, कटहल व मुनगा और 30 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट तथा 02 लीटर ब्रम्हास्त्र कीटनाशक प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल,  सहित संबंधित अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

क्रमांक //चंद्राकर