मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 02 जून 2023
मुख्य समाचार:

मुंगेली : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन 30 जनवरी तक

मुंगेली 10 जनवरी 2023

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2022-23 में महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कालेज, आईटीआई, पालीटेक्निक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 30 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीयन, प्रस्ताव, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://www.postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर आनलाईन की जा रही है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 30 जनवरी तक आनलाईन आवेदन, ड्राफ्ट प्रपोजल लाक करने हेतु 10 फरवरी और सेंक्शन आर्डर लाॅक करने हेतु 20 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के जिन विद्यार्थियों द्वारा नेशनल स्काॅलरशीप पोर्टल पर आवेदन किया जा चुका है, उन विद्यार्थियों को पुनः राज्य पोर्टल में आवेदन किया जाना है।

क्रमांक //चंद्राकर