मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : भेंट-मुलाकात कार्यक्रम : शिकायत पर तत्काल हटाए गए कुरूद बीईओ

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर, 12 जनवरी 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सिहावा विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कुरूद बीईओ की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे। इस पर त्वरित अमल करते हुए मंत्रालय से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा फतेह मोहम्मद कोया (मूल पद व्याख्याता) विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद, जिला धमतरी को हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद को आगामी आदेश तक प्रशासकीय कारणों से तत्काल प्रभाव से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, धमतरी में संलग्न किया गया है। उनके स्थान पर श्री रवीन्द्र मिश्रा, सहायक संचालक, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, धमतरी को अस्थायी रूप से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद का प्रभार सौंपा गया है।
क्रमांक-6199/रीनू