नारायणपुर, 12 जनवरी 2023
53वीं बटालियन आईटीबीपी के कमांडेंट श्री अमित भाटी के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कैम्प बासिंग द्वारा बीते उिप श्री हटकर सुमन चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। दूर-दराज से आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। देश में बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर इस विषय में ग्रामीणों को जागरुक करते हुए मास्क का वितरण भी किया गया। इसके अलावा उन्हें बीमारियों से बचने एवं शारीरिक देखभाल हेतु जानकारी दी गई। 53वीं बटालियन आईटीबीपी के जवान क्षेत्र में नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर अंचल के गरीब एवं जरुरतमंद लोगो की तत्परता से मदद कर रहें है एवं क्षेत्र में चहुंमुखी विकाश हेतु प्रतिबद्ध है। श्री अमित भाटी सेनानी द्वारा ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा की वह हिंसा के प्रति आकर्षित ना होकर देश के मुख्यधारा में शामिल होकर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें।
एस.शुक्ल/रंजीत/44