मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

नारायणपुर : 13 जनवरी का होने वाले तथाकथित चक्का जाम का सर्व आदिवासी समाज द्वारा किया गया खंडन

सोशल एवं मल्टी मीडिया में बिना किसी आधार के फैलायी जा रही थी खबरें

नारायणपुर, 12 जनवरी 2023

सर्व आदिवासी समाज जिला नारायणपुर द्वारा कथित रूप से 13 तारीख से 16 तारीख तक होने वाले 3 दिवसीय चक्काजाम के संबंध में समाज द्वारा खंडन किया गया है। ज्ञात हो कि सोशल एवं मल्टी मीडिया में बिना किसी आधार के इस प्रकार के खबरें फैलायी जा रही थी। इसके चलते प्रशासन द्वारा सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों से चर्चा की गयी, जिसमें समाज प्रमुखों ने इस प्रकार के किसी भी आयोजन में शामिल नहीं होने और न ही समर्थन देने की बात कही है। इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज द्वारा चक्का जाम विशयक किसी भी घटना में शामिल न होने की बात कहते हुए इसका खंडन जारी किया है।
एस.शुक्ल/रंजीत/39