- 12 जनवरी 2023
बलौदाबाजार,12 जनवरी 2023
प्राकृतिक आपदा से मृत 4 लोगों के निकट परिजनों के लिए 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर रजत बंसल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत 11 जनवरी 2023 को ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में पुनाउराम पिता मंगलूराम प्रधान, निवासी ग्राम कुम्हारी, तहसील टुण्डरा, इंद्रकुमार वर्मा पिता शोभाराम वर्मा, निवासी ग्राम बरदा,तहसील लवन, संतराम कठोत्रे पिता जेठूराम कठोत्रे, निवासी ग्राम बगबुड़ा, तहसील लवन एवं कन्हैया निषाद पिता लखन निषाद, निवासी ग्राम खरगाडीह तहसील सिमगा शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के आग से जलने, नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।
चक्रधारी/30/