- 12 जनवरी 2023
बलौदाबाजार,12 जनवरी 2023
राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश में नवाचारों को प्रोत्साहित करने तथा ऐसे नवाचारों को वाणिज्यिक पैमाने पर विकसित किए जाने हेतु नवाचारों के अध्ययन एवं प्रोत्साहन हेतु प्रस्ताव मंगाये गये है। जिसमें राज्य के समस्त शैक्षणिक,शोध,संस्थाओं, निजी संस्थाओं,व्यक्तियों से 31 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस हेतु इच्छुक शैक्षणिक, शोध संस्थाओं, निजी संस्थाओं, व्यक्ति नवाचारों के प्रस्ताव राज्य योजना आयोग के वेबसाईट एसपीसी डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन आफलाइन अथवा आनलाईन ईमेल आईडी एमएस डॉट सीजी एसपीसी एट दी रेट जीओवी डॉट इन पर सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ की ओर प्रेषित कर सकते है।
चक्रधारी/29/