मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 27 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

गरियाबंद  : गरियाबंद जिले में लागु हुई शहतुत बाड़ी योजना

गरियाबंद 12 जनवरी 2023

प्रदेश में शहतुती कोसा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये निजी किसानों के भुमि पर शहतुत के पौधे का रोपण कर मलवरी कोसा उत्पादन के लिये सिल्क समग्र योजना के तहत शहतुत बाड़ी योजना लागु की गई है। सहायक संचालक रेशम श्री एस. के कोल्हेकर  से मिली जानकारी अनुसार योजना के तहत गरियाबंद जिले को वर्ष 2022-23 में 3 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रत्येक हितग्राही के एक एकड़ निजी भूमि पर 5500 मलबरी के पौधे रोपित करने का प्रावधान है। चयनित हितग्राही श्री नारायण/पिता श्री हिरऊ निषाद ग्राम रावण के निजी भूमि पर 5500 मलवरी के पौधो का रोपण कार्य 11 जनवरी 2023 को पूर्ण कर लिया गया है। अन्य हितग्राहियों के निजी भूमि पर शहतुत पौधरोपण का कार्य प्रगति पर है।
क्रमांक- 951/सोरी