- 13 जनवरी 2023
मुंगेली 13 जनवरी 2023
जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी मुंगेली जिले के शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 मे कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हो तथा कक्षा 03 एवं कक्षा 04 के पूरे शैक्षणिक सत्र में अध्ययन एवं उत्तीर्ण किया हो, इस हेतु निर्धारित प्रारूप में अभिभावक द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होने बताया कि चयन परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2023 निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो के वेबसाईट www.navodaya.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।क्रमांक //चंद्राकर/