- 13 जनवरी 2023
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 जनवरी 2023
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा 33 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान यातायात थाना परिसर गौरेला में 16 जनवरी सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में लर्निंग लायसेंस बनाये जाने की कार्यवाही जिले में संचालित परिवहन सुविधा केन्द्रों द्वारा किया जाना है। लायसेंस के लिए निर्धारित शुल्क इस प्रकार है-
ऑनलाईन आवेदन हेतु सेवा शुल्क 100 रुपए, परिवहन विभाग को ऑनलाईन फीस-टैक्स भुगतान करने हेतु (प्रत्येक एक हजार रूपये या उसके भाग के लिए) 50 रुपए, लर्निंग लायसेंस हेतु शुल्क 50 रुपए, आवेदन पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज की स्कैनिंक कम्प्रेसिंग एवं अपलोड (प्रति पेज) 5 रुपए और ऑनलाईन आवेदन पूर्ति के संपूर्ण दस्तावेजों का प्रिन्ट आऊट शुल्क (प्रति पेज) 5 रूपए निर्धारित है।
इसी तरह अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति (लर्निंग लायसेंस) प्रति प्रवर्ग 150 रुपए, लर्निंग लायसेंस टेस्ट 50 रूपए और सर्विस चार्ज 5 रुपए 90 पैसा शुल्क निर्धारित है। आवेदक को निवास संबंधी प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी, किरायानामा में से कोई एक और आयु प्रमाण पत्र के लिए पेन कार्ड या अंकसूची की छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज का 2 फोटो लाना अनिवार्य होगा।