- 16 जनवरी 2023
नारायणपुर, 16 जनवरी 2023
बस्तर संभाग एवं जिला अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु विशेष पेंशन शिविर का आयोजन 17 जनवरी प्रातः 11 बजे से जिला कोषालय कार्यालय में आयोजित किया गया है। वहीं नारायणपुर जिले के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों का प्रशिक्षण 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण में अपने अधीनस्थ पेंशन शाखा प्रभारी के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिला कोषालय अधिकारी श्री प्रशांत खापरडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों के नियमित एवं आपत्तिशुदा पेंशन प्रकरणों को ऑनलाईन तैयार कर प्रेषित किये जाने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो एवं प्रेषित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में करने सहित लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु कार्यालय संभागीय संयुक्त संचाालक कोष लेखा एवं पेंशन बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा जिले में पेंशन प्रशिक्षण शिविर एवं विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
एस.शुक्ल/राहुल/59