मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 25 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर: कलेक्टर के निर्देश पर जिपं सीईओ ने सुनी लोगों की समस्याएं

सूरजपुर/17 जनवरी 2023

कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों से आये लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के साथ आमजनों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। इस दौरान ग्राम सरमा प्रेमनगर निवासी  हीरामती आत्मज स्व. सुखसाय ने विधवा पेंशन की राशि 10 माह से नहीं मिलने का आवेदन लेकर आयी थी जिला सीईओ ने तत्काल उप संचालक समाज कल्यण को अवलोकन करने तथा जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के दिए। इसी प्रकार शिवप्रसाद राजवाड़े ग्राम दनौली, देवेन्द्र प्रसाद ग्राम देवीपुर निवासियों ने धान बिक्री एवं बिके धान का पैसा खाते में न आने का आवेदन लेकर आये थे। इस पर सीईओ ने मौके पर खाद्य अधिकारी को यथासंभव निराकरण करने के निर्देश दिये।
     जनदर्शन में राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र प्राप्त करने, बेजा कब्जा, त्रुटि सुधार, नक्शा दुरुस्तीकरण, कूप निर्माण, ट्राई साइकिल प्राप्ति हेतु आवेदन, नामांतरण संशोधन, फर्जी पट्टा निरस्तीकरण, वृद्धा पेंशन, पीएम आवास, ट्रांसफार्मर की मांग, कब्रिस्तान के लिए रास्ता की मांग जैसे आवेदन भी प्राप्त हुए। आवेदन का अवलोकन कर पात्रता अनुसार निराकरण करने निर्देशित किया।
           इस दौरान संयुक्त कलेक्टर नेरन्द्र पैकरा, डॉक्टर प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, उत्तम प्रसाद रजक, सागर सिंह राज, श्रीमती दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे सहित अन्य विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/83/लोकेष