मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

नारायणपुर : सांसद श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक संपन्न

बैठक में 43 करोड़ 77 लाख के विकास कार्यों का हुआ अनुमोदन
नारायणपुर, 17 जनवरी 2023

सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में आज नारायणपुर कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्री बैज ने कहा कि राज्य शासन का प्रयास है कि शासन के हर योजना का लाभ आम आदमी तक पहुंचे, इसके लिए शासन द्वारा जिले में विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध करायी गयी है। सभी अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाये। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष श्री पंडीराम वड्डे, जिला पंचायत सदस्य के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित गर्ग सीएमएचओ डॉ कुंवर, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री अशोक चौधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रविकांत धु्रर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा श्री रमांचल यादव के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद श्री बैज की अध्यक्षता में 43 करोड़ 77 लाख के उच्च एवं अन्य प्राथमिकता वाले कार्याे का अनुमोदन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण, वृद्ध एवं निःशक्तजन कल्याण, कौशल विकास, के कुल 17 उच्च प्राथमिकता वाले कार्य और भौतिक अधोसंरचना, ऊर्जा और जल विभाजक, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, युवा गतिविधि सहित अन्य प्राथमिकता वाले 10 कार्यों शामिल है। इसके साथ ही सांसद श्री बैज ने मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं की प्रगति आदि की भी जानकारी ली।
बैठक में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप ने कहा कि जिले में संचालित सभी निर्माण कार्यों में तेजी लायें और समय सीमा में उन कार्यों को पूरा करें। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न करें। विधायक श्री कश्यप ने कहा कि कार्य स्वीकृत या प्रारंभ करने के पूर्व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी देवें। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बैठक में बताया कि शासन की मंशानुरूप जिले में विभिन्न विकास कार्य एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाये जा रहे है, जिसके तहत् जिला खनिज संस्थान न्यास से प्राप्त अपेक्षित राशि के आधार पर योजना बनायी गयी है, जिसमें उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता वाले कार्यों को सम्मिलित किया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने विभिन्न कार्यों की बारी-बारी से जानकारी दी और उससे लाभान्वित होने वालों के बारे में बताया।
एस.शुक्ल/रंजीत/65