- 18 जनवरी 2023
राज्य योजना आयोग ने मंगाए आवेदन
रायपुर, 18 जनवरी 2023
राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों पर अध्ययन प्रायोजन हेतु आर्थिक सहायता के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इस आशय का आदेश राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किया गया है।
जारी आदेश के तहत राज्य योजना आयोग द्वारा राज्य के संतुलित विकास हेतु उपयुक्त प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों पर अध्ययन प्रस्तावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक, छात्र-अनुसंधान या निजी अनुसंधानकर्ताओं आदि से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक व्यक्ति, संस्थाएं प्रासंगिक विषयों पर प्रचलित दिशा-निर्देश अनुसार प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं और 31 जनवरी 2023 तक प्राप्त प्रस्तावों पर प्राथमिकता से विचार किया जाएगा। इस संबंध में राज्य योजना आयोग की वेबसाइट spc.cg.gov.in पर दिशा-निर्देश उपलब्ध है। जिसके अनुसार इच्छुक शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक, छात्र-अनुसंधान या निजी अनुसंधानकर्ताओं संलग्न प्रासंगिक विषयों पर निर्धारित प्रारूप में अपने प्रस्ताव ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन ई-मेल आईडी ms.cgspc@gov.in पर सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ को प्रेषित कर सकते हैं।
क्रमांक-6333/मरकाम