- 18 जनवरी 2023
रायपुर, 18 जनवरी 2023
राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य में नवाचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आर्थिक सहायता हेतु तथा राज्य के संतुलित विकास में उपयोगी नवाचारों की पहचान करने के उद्देश्य से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इस आशय का आदेश राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किया गया है।
जारी आदेश के तहत राज्य के संतुलित विकास में उपयोगी नवाचारों की पहचान करने के उद्देश्य से राज्य के शैक्षणिक एवं शोध संस्थाओं, शासकीय एवं निजी संस्थाओं, उद्योगों एवं नवप्रवर्तकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक व्यक्ति-संस्थाएं इस संबंध में राज्य योजना आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। नवाचारों के आवेदन हेतु दिशा-निर्देश और आवेदन का प्रारूप राज्य योजना आयोग की वेबसाइट spc.cg.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक अपना आवेदन ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन ई-मेल आईडी ms.cgspc@gov.in पर संलग्न निर्धारित प्रारूप में सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ को प्रेषित कर सकते हैं।
क्रमांक-6334/चन्द्रवंशी