मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

नारायणपुर : विधायक श्री चंदन कश्यप की अनुशंसा से क्षेत्र में 11 लाख 90 हजार के कार्य स्वीकृत

नारायणपुर, 18 जनवरी 2023

श्री चन्दन कश्यप, विधायक, विधानसभा क्षेत्र 84-नारायणपुर के अनुशंसा एवं प्रभारी मंत्री, नारायणपुर के अनुमोदन के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना वर्ष 2022-23 की आबंटित राशि से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (ग्राम पंचायत के माध्यम से), नारायणपुर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए नारायणपुर के बागबेड़ा, कुढ़ारगांव, कन्हारगांव, देवगांव, नेलवाड़, टिमनार और आमासरा में पानी टेंकर वितरण हेतु 11 लाख 90 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। कार्य विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों के तहत् ही पूर्ण किये जायेंगे।
एस.शुक्ल/रंजीत/71