मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 27 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

गरियाबंद : 10 फरवरी को राजिम माघी पुन्नी मेला मे होगा सामूहिक कन्या विवाह

पंजीयन की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2023

गरियाबंद 18 जनवरी 2023

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला के अवसर पर आगामी 10 फरवरी 2023 को मेला स्थल पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामुहिक कन्या विवाह योजना का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण मंत्री श्री अनिला भेड़िया और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति तथा जिले प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत के आतिथ्य व जनप्रतिनिधियों सानिध्य में उक्त आयोजन किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ए.के. पाण्डेय ने बताया कि उक्त आयोजन हेतु जिले के सभी परियोजनाओं से कुल 100 जोड़े का पंजीयन कराया गया है। यदि जो माता-पिता अपने विवाह योग्य लड़के-लड़कियों का सामूहिक विवाह कराना चाहते है। ऐसे जोड़ों का पंजीयन आंगनबाड़ी केन्द्रों व संबंधित परियोजना कार्यालय से 05 फरवरी 2023 के सायं 05ः30 बजे तक कराया जा सकता है। उक्त तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा।  
  विवाह हेतु कन्या ‘‘मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनांतर्गत जारी राशन कार्ड धारित’’ परिवार की होनी चाहिये। किंतु बीपीएल के अतिरिक्त अन्य कार्डधारी की भी पात्रता होगी। कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिये। वर-वधु के शैक्षणिक योग्यता (अंकसूची) से उनकी उम्र का सत्यापन किया जायेगा। कन्या एवं उसके परिवार को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना अनिवार्य है। कन्या विवाह हेतु वर-वधु के माता पिता की सहमति अनिवार्य होगी। विधवा व परित्यकता महिलाओं को भी इस योजना के तहत् लाभान्वित किया जावेगा।
  ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ अंतर्गत दिव्यांग कन्या को समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त महिला बाल विकास विभाग से भी योजना का लाभ दिया जावेगा। इसके अतिरिक्त अन्तरजातिय विवाह का लाभ इस योजना के अतिरिक्त आदिम जाति विकास विभाग से प्रदाय किया जायेगा।आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे योजना अंतर्गत निर्धन परिवार के कन्याओं को लाभान्वित करने उक्त आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं।
क्रमांक- 973/सोरी