- 19 जनवरी 2023
कोरबा 19 जनवरी 2023
कोथारी यार्ड में स्थित समपार रेलवे फाटक 21 जनवरी को जरूरी मरम्मत काम के कारण सड़क मार्ग के यातायात के लिए बंद रखा जायेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसके लिए सूचना भी जारी कर दी है। कोथारी यार्ड में स्थित समपार रेलवे फाटक क्रमांक सीजी 10 कि.मी. 678/10-12 अपलाईन 21 जनवरी को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक आवागमन के लिए बंद रहेगा। उक्त गेट में ओवर हाऔलिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए उक्त समयावधि में फाटक को बंद रखा जाएगा।
क्रमांक 839/रात्रे/