मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 03 जून 2023
मुख्य समाचार:

जांजगीर-चांपा : विभिन्न समाज के भवनों के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपए राशि स्वीकृत

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात में की थी घोषणा

      जांजगीर-चांपा 20 जनवरी 2023

 प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से अपने समाज के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भवन की मांग करने वाले समाज की मांगे मुख्यमंत्री ने पूरी कर दी है। उनके द्वारा विभिन्न समाज के भवनों के लिए की गई घोषणा के पश्चात सात भवनों के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपए राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। राज्य शासन द्वारा जांजगीर वार्ड नं. 07 में भूमि रकबा 48 डिसमिल स्थित ब्राम्हण समाज भवन उन्नयन हेतु 20 लाख रुपए, साहू समाज ग्राम जांजगीर के भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए, ग्राम कटौद विकासखंड नवागढ़ स्थित भूमि रकबा 11 डिसमिल में साहू समाज भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए, जांजगीर में यादव समाज हेतु सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन हेतु 20 लाख रुपए, अकलतरा रोड जांजगीर स्थित अथरिया कुर्मी समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए, कन्नौजिया कुर्मी समाज शिवरीनारायण स्थित पुराने धर्मशाला के पुनः निर्माण हेतु 50 लाख रुपए और कहरा समाज का विष्णु मंदिर के पास बरती जांजगीर में लगभग 20 से 22 डिसमिल में भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है ।