- 20 जनवरी 2023
कवर्धा, 20 जनवरी 2023
वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, विधि विधायी विभाग के मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज नगर पंचायत सहसपुर लोहारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती अनारा बाई साहू और उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार यादव ने पदभार ग्रहण किया।
मंत्री श्री अकबर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सहसपुर लोहारा के समुचित विकास के लिए मेरा सदैव प्रयास रहेगा। मंत्री श्री अकबर ने अध्यक्ष को सदैव जनहित,लोकहित और जनकल्याण को केंद्र में रखकर निरन्तर क्षेत्र विकास को प्राथमिकता में रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी जनता के हित में कार्य करेंगे। इनकी पहली प्राथमिकता जन सामन्य के समस्याओं को जानकर उनको दूर करना है। पदाधिकारी जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
समाचार क्रमांक-77/गुलाब डडसेना/निखलेश