मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 04 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पकरिया में आयोजित आकलन शिविर में 68 दिव्यांगजनो का परीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 जनवरी 2023

जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत पकरिया में आयोजित दिव्यांग प्रमाणीकरण एवं आकलन शिविर में आज 68 लोगों का परीक्षण किया गया। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में आसपास के ग्राम पंचायत तरईगावं, पकरिया, ठाड़पथरा और पडवनिया में निवासरत दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र एवं आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण हेतु आकलन किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय से डॉक्टर हेमंत तंवर अस्ति रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रागनी मरावी नेत्र रोग विशेषज्ञ, परमजीत पैकरा लैब टेक्नीशियन सिकल सेल, समाज कल्याण विभाग से बहुद्देशीय पुनर्वास सहायक कोमल सोनी एवम सुरेन्द्र प्रताप, दिव्यांग मितान, सरपंच, सचिव आदि उपस्थित थे