- 24 जनवरी 2023
गरियाबंद, 24 जनवरी 2023
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेउ ग्राउंड में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल आज कलेक्टर श्री प्रभात मलिक और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले ने किया। रिहर्सल के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों का मॉक ड्रिल किया गया। रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन का रिहर्सल किया गया।
कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के गरिमामय और प्रभावी प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था के लिए भी आवश्यक सुझाव दिये। इसके अलावा मंच का साज-सज्जा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया और आवश्यक सुझाव दिये। अंतिम रिहर्सल के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एसडीएम भूपेन्द्र साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक-991/पोषण