मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 06 जून 2023
मुख्य समाचार:

कवर्धा : जिले के स्कूल और कॉलेजों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

    कवर्धा, 24 जनवरी 2023

कबीरधाम जिले के समस्त विकासखंडों के अलग-अलग स्कूल, कॉलेज, हाई स्कूल कुई -कुकदुर, पांडातराई, तरेगांव जंगल, झलमला, बैरख़, बोडला महाविद्यालय में यूनिसेफ द्वारा जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग की मदद व समन्वय से स्वास्थ्य के विभिन्न मुद्दों पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक लगातार स्कूल व कॉलेजों में महावारी स्वच्छता प्रबन्धन को समझने तथा भ्रांतियो को समाप्त करने व समाज में जागरूकता लाने हेतु सत्र का आयोजन कराया जा रहा है। माहवारी स्वच्छता को समझने के लिए स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर से वीडियो दिखाकर तथा प्रभावी संदेशों के माध्यम से सिखाया व समझाया जाता है तथा उन्हें यह भी समझाया जा रहा की महिला व किशोरियों के लिए कैसे किशोर, पुरुष व घर के बड़े बुजुर्ग, सहज, मोहौल निर्मित कर सकते है, ताकि महावारी के दौरान व बाद में महिला व किशोरियों को होने वाली शारीरिक व मानसिक अवसाद परेशानियों से बच सके और स्वास्थ्य समाज बनाने में मदद हो सके। स्कूल और कॉलेजों में नरेंद्र यादव डीएमसी यूनिसेफ व वी द पीपल फाऊंडेशन की टीम द्वारा जागरूकता किया जा रहा है।  
समाचार क्रमांक-91/निखलेश