मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 02 जून 2023
मुख्य समाचार:

कोरबा : आर्थिक रूप से कमजोर मुस्कान हास्टल में रहकर करेगी पढ़ाई, कलेक्टर श्री झा ने दिए निर्देश

कलेक्टर श्री संजीव झा ने आमजनों की सुनी समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

कोरबा 24 जनवरी 2023

कलेक्टर श्री संजीव झा ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आमजनों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज 201 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए। सीतामणी, इमलीडुग्गु क्षेत्र वार्ड क्रमांक 08 के कुम्हार मोहल्ला निवासी आवेदिका बबली सहिस ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया कि उसकी पुत्री मुस्कान सहिस कक्षा पांचवी में पढ़ती है लेकिन उसके पिता ने उन्हें छोड़ दिया और साथ नहीं रहते हैं। बबली सहिसा के दो बच्चे हैं लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने के कारण उनको पढ़ा नहीं सकती है। बबली सहिस ने शासन की योजना का लाभ प्रदान करते हुए उसके पुत्री को हास्टल में भर्ती कर पढ़ाई पूरी करने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री संजीव झा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बबली सहिस की पुत्री मुस्कान को हास्टल में भर्ती कर पढ़ाई कराने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को दिए। जनचैपाल में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, जिला पंचायत के सीईओ श्री नूतन कंवर, एसडीएम कोरबा श्रीमती सीमा पात्रे, एसडीएम पाली श्री शिव बनर्जी, एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा श्री हरिशंकर पैंकरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती माया वारियर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
    ग्राम पंचायत अजगरबहार के ग्राम गढ़कटरा निवासी पहाड़ी कोरवा अशोक कुमार ने बताया कि वह आठवीं पास है लेकिन उसके पास कोई काम नहीं है। अशोक ने उसे योग्यतानुसार किसी भी पद पर नौकरी दिलाने की मांग की। इसी तरह ग्राम पंचायत सतरेंगा के ग्राम खोखरा आमा निवासी पहाड़ी कोरवा बृजराम ने भी नौकरी की मांग की। उपरोक्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया गया है। ग्राम डुमरडीह निवासी शिवराम कंवर ने वनाधिकार पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की। शिवराम ने बताया कि 20 वर्ष पहले उसके दादा के नाम पर वन अधिकार का पट्टा मिला था, लेकिन उसे फेंसिंग लगाकर घेर दिया गया है जिसके कारण उनके परिवार को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इसी तरह जनचैपाल में फौती नामांतरण व बंटवारा प्रकरणों का निराकरण, जाति प्रमाण पत्र बनाने, सामाजिक भवन के जीर्णोद्धार के लिए आर्थिक सहयोग, एसईसीएल में रोजगार की मांग सहित अन्य आवेदन आए जिसके निराकरण के लिए निर्देश दिए। श्रीया महिला स्वसहायता समूह ने कलेक्टर को बड़ी एवं बिजौड़ी भेंट कर जताया आभार - कटघोरा के श्रीया स्वसहायता समूह को गढ़कलेवा संचालन के लिए भवन मिलने पर समूह की महिलाओं ने जनचैपाल में पहुंचकर कलेक्टर श्री संजीव झा को बड़ी और बिजौड़ी भेंट करके उनका आभार जताया। श्रीया स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती नीलम सोनी ने कहा कि कलेक्टर श्री संजीव झा की पहल से उनको भवन उपलब्ध हो गया है जिसमें वे अब गढ़कलेवा का संचालन कर सकेंगे और समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेंगी। इसके लिए कलेक्टर श्री संजीव झा को धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ ही उन्हें छत्तीसगढी पारंपरिक व्यंजन भेंट कर आभार जताया है। इसके साथ स्वसहायता समूह ने उन्हें उपलब्ध कराए गए भवन में बिजली, पानी व अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की भी मांग की है।
क्रमांक 851/नीलिमा अग्रवाल/