मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 10 जून 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने किए जाएंगे हरसंभव प्रयास: मंत्री गुरू रूद्रकुमार 

ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने किए जाएंगे हरसंभव प्रयास

    रायपुर, 25 जनवरी 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में ग्रामोद्योग को ग्रामीणों के जीवनयापन का प्रमुख जरिया बनाने और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज ग्रामोद्योग विभाग के बजट चर्चा में यह बातें कही। 
    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 27 जनवरी को बजट चर्चा की जानी है, जिसके तारतम्य में मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ग्रामोद्योग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्ष 2023-24 के नवीन मदों में बजट प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें ग्रामोद्योग के रेशम, हाथकरघा, हस्तशिल्प विकास बोर्ड, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा माटीकला प्रभाग के बजट प्रस्ताव शामिल थे। इस अवसर पर ग्रामोद्योग सचिव श्री एस. प्रकाश, संचालक ग्रामोद्योग श्री अरूण प्रसाद पी., अपर संचालक रेशम डॉ. राजेश बघेल, संयुक्त संचालक हाथकरघा श्री बी.पी. मनहर, माटीकला बोर्ड के श्री अंसारी सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित थे। 
क्रमांक: 6495/चन्द्रवंशी