मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 04 जून 2023
मुख्य समाचार:

बालोद  : मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने किया ग्राम रेंगाडाबरी में विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का शुभारंभ

 मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया

बालोद 25 जनवरी 2023

ग्राम रेंगाडाबरी में विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का शुभारंभ
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया आज जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड में डौंडीलोहारा विद्युत उपसंभाग के अंतर्गत ग्राम रेंगाडबरी में नए विद्युत वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्राम डूमरटोला और जर्राडीह में लोगों की समस्याएं भी सुनी। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्राम रेंगाडबरी में छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजा अर्चना की और फीता काटकर विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती भेंडिया ने कहा की गांव में विद्युत वितरण केंद्र खुलने से अब गांव के लोगो को विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी। उन्होंने कहा की राज्य सरकार सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए गांव के विकास में सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया की गांव की बरसों पुरानी मांग को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को अवगत कराया गया था, जिन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विद्युत केंद्र खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने रेंगाडबरी वितरण केन्द्र आज से अस्तित्व में आ जाने के बाद सभी को बधाई देते हुए कहा की रेंगाडबरी विद्युत वितरण केन्द्र अंतर्गत अब 47 ग्रामों के लगभग 7640 उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेगी। अब 47 ग्रामों के विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान रेंगाडबरी में ही हो सकेगा, उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए अब दूर तक जाना नहीं पड़ेगा। यहां वितरण केंद्र में स्टॉफ की संख्या बढ़ने से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान भी त्वरित गति से हो सकेगा। बिजली बिल का भुगतान इस वितरण केंद्र में किया जा सकेगा। नए कनेक्शनों के लिए आवेदन भी यहां दिया जा सकेगा। कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता के मौजूदगी में विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाना संभव हो सकेगा। इस अवसर पर बालोद जिले के मंडी अध्यक्ष श्री भोलाराम देशमुख, मंत्री प्रतिनिधि श्री अनिल लोढ़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अध्यक्ष जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा श्री जागृत सोनकर, जनपद सदस्य डौण्डीलोहारा श्री हेमकुमार रावटे, सरपंच ग्राम पंचायत रेंगाडबरी, श्री इन्द्रपाल तुमरेकी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
क्रमांक/988/नेताम