मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 04 जून 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : विधायक श्री विनय भगत ने जशपुर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

रायपुर, 26 जनवरी 2022

74 वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जशपुर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। श्री भगत ने जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ठ कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा, श्रीमती अनिता डहरिया, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, वासुदेव यादव अजय गुप्ता, सहस्त्रांशु पाठक, सूरज चौरसिया, अमित महतो, मनमोहन भगत जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे। 
क्रमांक: 6545/नूतन/मरकाम