- 26 जनवरी 2023
ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार ने मुख्य समारोह में हुए शामिल, आन-बान-शान से फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का किया वाचन
प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं
रायपुर, 26 जनवरी 2023
ग्रामोद्योग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने मुंगेली में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आन-बान और शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्य मंच से मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित थी।
मंत्री श्री गुरु रूद्रकुमार ने कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के साथ शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और हर्षोल्लास एवं खुशहाली के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारों को उन्मुक्त आसमान की ओर छोड़े। परेड कमांडर रक्षित कमांडर श्रीमती नरगिस तिग्गा एवं परेड उप कमांडर श्री सत्यम चौहान के नेतृत्व में 06 प्लाटूनों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया।
समारोह में प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने जिले के वीर शहीदों के शहादत को नमन करते हुए शहीद श्री आनंद सिंह की पत्नी श्रीमति ममता राठौर, शहीद श्री नरेंद्र सिंह के पिता श्री रामावतार साहू, शहीद श्री संतोष पहारे के पिता श्री रतिदास पहारे, शहीद श्री छत्रधारी जांगडे़ की पत्नी श्रीमति चुलेश जांगड़े, शहीद श्री धनजंय सिंह राजपूत के बड़े भाई श्री नेमसिंह राजपूत और शहीद श्री राजकमल कश्यप के पुत्र श्री रजनीश कश्यप को शाल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, रेम्बो मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चातरखार और कला केन्द्र के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसका लोगों ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकी भी प्रदर्शित की गई।
प्रभारी मंत्री ने समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चातरखार और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार झांकी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना को आकर्षक रूप से प्रस्तुत करने पर स्वास्थ्य विभाग को प्रथम स्थान, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की आकर्षक प्रस्तुति पर महिला एवं बाल विकास विभाग को द्वितीय स्थान और यातायात एवं सायबर सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने समारोह में लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारियों को भी जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार सिन्हा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चन्द्राकर, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी सहित गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
क्रमांक: 6553/चंद्राकर/चन्द्रवंशी