मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 30 मई 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : उत्साह, उमंग के साथ गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में  मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

उमंग के साथ गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

विधायक डॉ. के.के. धु्रव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

रायपुर, 26 जनवरी 2023

विधायक डॉ. के.के. धु्रव फहराया राष्ट्रीय ध्वजराष्ट्रीय ध्वज

उत्साह, उमंग के साथ आज गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। विधायक डॉ. के.के. धु्रव ने गौरेला के गुरुकुल खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वज फहराया और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। राष्ट्रगान, हर्ष फायर और देशभक्ति गीतों की धुन से संपूर्ण वातावरण उत्साहमय रहा। मुख्य अतिथि डॉ. धु्रव ने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण के साथ परेड का निरीक्षण किया। उमंग और उत्साह के प्रतीक के रूप में रंगे-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। मुख्य अतिथि ने शहीद के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मनित किया। 
गणतंत्र दिवस समारोह में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया एवं लाटा, फिजीकल कॉलेज पेंड्रा, मल्टीपर्पस हॉयर सेकेंड्री स्कूल पेंड्रा, सेजेस सेमरा एवं पेंड्रा और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय गौरेला के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, लोक गीत एवं देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। विकास योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के 174 अधिकारियों-कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। 

    समारोह में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
क्रमांक-6555/काशी/भार्गव