मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 03 जून 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में हर्षाेल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

रायपुर, 26 जनवरी 2023

विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने फहराया राष्ट्रीय ध्वजविधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने फहराया राष्ट्रीय ध्वजनवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय के खेलभांठा मैदान में पहला गणतंत्र दिवस समारोह

नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय के खेलभांठा मैदान में पहला गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ। विधायक सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दकी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  
समारोह में उप पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुंवर के नेतृत्व में पुलिस जवानों, एनसीसी एवं स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। मार्च पास्ट, झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर, सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, जनपद अध्यक्ष, गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री पुरूषोत्तम साहू सहित गणमान्य नागरिक, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
क्रमांक-6558/भूपेश