- 26 जनवरी 2023
कवर्धा, 26 जनवरी 2023
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माला चढाकर उनका नमन किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रदेश और देश के हित में कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की अपील की। अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर ने भी अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित किया और भारत की संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते, डॉ. मोनिका कौड़ो, सुश्री आकांक्षा नायक सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कलेक्टर निवास में किया ध्वाजारोहरण
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने गणतंत्र दिवसर के अवसर पर आज सवेरे यहां अपने निवास परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
समाचार क्रमांक-99/गुलाब डडसेना