- 27 जनवरी 2023
समर्थन मूल्य में किसान 14 फरवरी तक कोदो, कुटकी एवं रागी का कर सकते हैं विक्रय
कवर्धा, 27 जनवरी 2022
जिले के कोदो, कुटकी एवं रागी फसल उत्पादन करने वाले किसानों से अपील है कि राज्य शासन द्वारा लघु वनोपज उत्पाद को वन-धन समिति के माध्यम से वन विभाग द्वारा कोदो फसल बीज को 3 हजार रूपए क्विंटल, कुटकी फसल बीज को 3 हजार 100 रूपए क्विंटल एवं रागी बीज फसल को 3 हजार 578 रूपए क्विंटल की दर से राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। फसलों के बीज को समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2023 है। जिले के सभी किसानों से अपील है कि अपने फसलों के बीज को अंतिम तिथि से पहले निकटतम वन-धन समिति में विक्रय कर राज्य शासन के योजना का लाभ प्राप्त करें। साथ ही अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के मैदानी अमलों से संपर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक-98/गुलाब डडसेना/निखेलश