मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 28 मई 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के वारिसों को 12 लाख रुपये की सहायता

कोण्डागांव, 28 जनवरी 2023

कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 3 वारिसों को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत तहसील माकड़ी अंतर्गत अमरावती निवासी श्रीमती बुधरी नेताम पति स्वर्गीय सोनधर नेताम तथा छोटेसलना  निवासी आयतू पिता श्री भदरू और बड़ेराजपुर तहसील के तितरवंड निवासी श्रीमती सुकमोतिन पति स्वर्गीय आसरूराम प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि सम्बन्धित वारिसों के बैंक खाते में सीधे हस्तान्तरित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित तहसीलदार को दिये गये हैं।
क्रमांक-79/कमल