- 28 जनवरी 2023
मुंगेली 28 जनवरी 2023
जिला जेल में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला जेल में निरुद्ध 109 बंदियों को डिफेंस कॉउंसिल की मदद उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। जहाँ कुछ बंदियों ने विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सहायता उपलब्ध कराने निवेदन किया गया, जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी ने जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे बंदियों की सूची तैयार कर भेजवाएं, जिसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण से विधिक सहायता के तहत अधिवक्ता नियुक्त करना हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने जिला जेल में बंदियों को जानकारी देते हुए बताया कि जो बंदी अपने बचाव में अधिवक्ता नियुक्त करने में सक्षम नहीं हैं, जिन्हें कुछ कारणवश अधिवक्ता करने में परेशानी है वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अपने बचाव हेतु अधिवक्ता की मांग कर सकते हैं, जिस पर उन्हें तत्काल विधिक सेवा के रूप में लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल की ओर से अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा। सचिव मयंक सोनी ने जिला जेल में बंदियों को नालसा के हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी तथा विधिक सहायता हेतु जागरूक करते हुए बताया गया कि मुंगेली में लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल के रूप में 4 नए अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई हैं जिसमें चीफ, डिप्टी और 2 असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल की नियुक्ति की गई हैं। जिला जेल मुंगेली में निरीक्षण के दौरान टीकम चंद्राकर चीफ लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल, सुरेश खुसरो डिप्टी लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल, स्वतंत्र तिवारी असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल एवं द्रौपती कश्यप असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल उपस्थित थे।
क्रमांक//चंद्राकर/