मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 02 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : कलेक्टोरेट सहित जिले के अन्य कार्यालयों में किया गया मौन धारण

सूरजपुर/30 जनवरी 2023

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर में आज 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा की उपस्थिति में दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसी तरह जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम और जिले के अन्य सभी कार्यालयों में भी अधिकारी और कर्मचारियों ने बापू एवं देश की स्वतंत्रता में आहुति देने वाले शहीदों का स्मरण कर दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

क्रमांक/126/अजीत