मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 31 मई 2023
मुख्य समाचार:

कवर्धा : जनचौपाल : कलेक्टर ने दूर दराज से आए नागरिकों की सुनी समस्या

कलेक्टर ने अधिकारियों को जांच कर निराकरण करने के दिए निर्देश

कवर्धा, 30 जनवरी 2023

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। आज जन चौपाल में आए विकासखंड पंडरिया के ग्राम पौनी निवासी श्री विरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बंटवारा के लिए आवेदन दिया, ग्राम मिनमिनिया निवासी भगवंता पटेल ने कब्जा हटाने आवेदन दिया, श्रीमती समली बाई ने रिकार्ड दुरस्थ करवाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल संज्ञान में लिया और अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पट्टा, नक्शा-खसरा, बंटवारा, नामांतरण, फौती आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  
समाचार क्रमांक-110/निखलेश