मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 03 जून 2023
मुख्य समाचार:

मुंगेली : कलेक्टर जनदर्शन में तीन दिव्यांगजनों को तत्काल मिला सहायक उपकरण

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, नियमानुसार निराकरण के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

मुंगेली 31 जनवरी 2023

जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आमजनों की समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों को कलेक्टर श्री राहुल देव ने गंभीरतापूर्वक सुनी और प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। जनदर्शन में विकासखण्ड लोरमी के ग्राम खैरा खुर्द के दिव्यांग श्री लखनी चंद्र एवं विकासखण्ड पथरिया के ग्राम टोनहीचुवा के श्री दीनू नेताम ने अपनी समस्या बताते हुए ट्रायसायकल हेतु और विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम मौहामड़वा के श्री दीपक चौबे ने व्हीलचेयर हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने तीनों दिव्यांगजनों से प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लिया और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन्हें पात्रतानुसार सहायक उपकरण प्रदान करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को दिए। जिस पर समाज कल्याण विभाग ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीनों दिव्यांगों को मौके पर सहायक उपकरण प्रदान किया। कलेक्टर के हाथों सहायक उपकरण मिलने पर तीनों दिव्यांगजन काफी खुश दिखाई दिए और जिला प्रशासन को धन्यवाद करते हुए व चेहरे में मुस्कान लिए अपने घर के लिए रवाना हुए।
                   इसी तरह जनदर्शन में विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पीथमपुर के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम बोधापारा के टीकाराम कुर्रे ने नवीन शौचालय बनाने, ग्राम गीधा के नकछेद दास ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम सिपाही के शिवप्रसाद साहू ने निराश्रित पेंशन दिलाने, ग्राम तरवरपुर के गौरी शंकर ने मनरेगा के तहत कार्य दिलाने, ग्राम पेंड्री (स) के गौकरण ने जमीन संबंधी ऑनलाइन रिकाॅर्ड दुरूस्त कराने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों की जांच कर नियमानुसार निराकरण की बात कही। जनदर्शन कार्यक्रम में आज कुल 81 आवेदकों ने अपनी शिकायतों, समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल और संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

क्रमांक // चंद्राकर