- 31 जनवरी 2023
रायगढ़, 31 जनवरी 2023
आईडीए दवा सेवन एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि के अन्तर्गत सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार आज एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में किया गया। जिसमें सुश्री रंजना पैंकरा डी.पी.एम. एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुए। जिसमें डॉ.टी.जी.कुलवेदी,जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दवा सेवन 10 से 16 फरवरी 2023 तक किया जाना बताया गया है। दवा लेने कि विधि एवं खुराक के बारे जानकरी दी गई। एक से दो वर्ष तक बच्चों को केवल एल्बेडाजोल की आधी गोली खिलाई जाने, गोली चबाकर चूस कर खाने की सलाह, दवा सेवन कराने वाले द्वारा सभी हितग्राहियों को दी जावे। 2 से 5 वर्ष तक बच्चों को डीईसी एवं एल्बेडाजोल की दवा दी जाए। 5 वर्ष से अधिक आयु वर्गों को डीईसी, एल्बेडाजोल एवं आइवरमेक्टिन की दवा दी दी जाए। राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 16 फरवरी 2023 तक दवा सेवन किया जाना है। जिसमें डॉ.टी.जी कुलवेदी ने बताया कि 10 फरवरी 2023 को बूथवाइज आंगनबाड़ी एवं स्कुलों में दवा सेवन करावाया जावेगा एवं 11 तथा 13 फरवरी को गृह भ्रमण करके गाइडलाईन अनुसार दवा सेवन कराया जाएगा। साथ ही जो व्यक्ति या समुदाय गृह भ्रमण के दौरान दवा सेवन से वंचित रह जाते है उनको मॉपअप दिवस के तहत 14 से 16 फरवरी 2023 के बीच में दवा सेवन कराया जावेगा। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली महिला, गंभीर बीमारी से पीडितों को दवा (आइवरमेक्टिन) न दिया जाए। 90 सेंटीमीटर से कम ऊंचाई वाले बच्चों को आइवरमेक्टिन की गोली न दिया जावे। एनडीटी कार्यक्रम के तहत आइवरमेक्टिन दवा देने की विधि डेमो के द्वारा बताया गया और जनसमुदाय को सामूहिक दवा सेवन कर रायगढ़ जिले को फाईलेरिया मुक्त जिला बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गई।
स.क्र./111/राहुल