- 01 फरवरी 2023
राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
बालोद 01 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज सिटी मजिस्ट्रेड कार्यालय दल्लीराजहरा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राजस्व पंजी, स्टाम्प पेपर, न्यायालय कक्ष का अवलोकन कर बंटवारा नामांतरण आदि प्रकरणों के निकारण की स्थिति की जानकारी ली। श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास को राजस्व प्रकरण का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिटी मजिस्ट्रेड कार्यालय में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने तथा आगन्तुकों एवं पक्षकारों के लिए बैठक एवं शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपस्थित वकीलों से भी कलेक्टर ने चर्चा की और माॅगों एवं सुझावों को सुना। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश ठाकुर मौजूद थे।
क्रमांक/1007/ठाकुर