मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

बालोद : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र हितग्राहियों से वसूली की कार्यवाही निरंतर जारी

बालोद 01 फरवरी 2023

जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र कृषकों से वसूली की कार्यवाही निरंतर जारी है। उप संचालक कृषि ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में प्रतिवर्ष कृषकों को 06 हजार रूपए भुगतान किया जाता है। जिले में योजना के अंतर्गत 152494 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया गया था। जिसमें से 10680 अपात्र कृषक एवं 2833 आयकर दाताआंे द्वारा योजना का लाभ लिया गया है। जिन्हें 193984000 रूपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि अपात्र कृषकों से राशि वसूली की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में 330 कृषकों से 2708000 रूपये की वसूली की जा चुकी है एवं वसूली की कार्यवाही निरंतर जारी है।
क्रमांक/1010/ठाकुर