- 01 फरवरी 2023
मुंगेली 01 फरवरी 2023
कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में राजस्व अधिकारियों के काम-काज की भी समीक्षा की और कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को पटवारियों के कार्य में कसावट लाने के निर्देश दिए। उन्होेंने प्रत्येक गुरूवार को राजस्व अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजनता के राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर निराकरण करने तथा मुख्यालय में पटवारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि राजस्व प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। राजस्व अधिकारी संवदेनशील होकर आमजनता से जुड़े हुए कार्य को निपटाएं। उन्होंने एसटी, एससी और ओबीसी के कक्षा 06वीं से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूली बच्चों का जाति व निवास प्रमाण पत्र अभियान चलाकर बनाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्री नवीन भगत, श्री अजीत पुजारी, श्री बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, लोरमी व पथरिया एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल एवं श्रीमती प्रिया गोयल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक // चंद्राकर