- 01 फरवरी 2023
मुंगेली 01 फरवरी 2023
जिले के मुंगेली विकासखण्ड के अमरटापू-मोतिमपुर में आदिवासी विकास विभाग द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को अस्पृश्यता निवारण (सद्भावना शिविर) का आयोजन किया गया। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के विकास हेतु चल रहे विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई और समाज के लोगों को योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, अमरटापू विकास समिति के अध्यक्ष श्री दुर्गाप्रसाद बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।क्रमांक // चंद्राकर //