- 01 फरवरी 2023
रायगढ़, 1 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिंह के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर की मार्गदर्शन में आज गाँधी नगर जूटमिल रायगढ़ में सामान्य प्रसव की सेवाएं प्रारंभ हो गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाँधी नगर द्वारा संस्था में प्रथम सामान्य प्रसव कराने में सफलता मिली है। प्रसव उपरांत नवजात शिशु (बेटी )का जन्म हुआ है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। उक्त उपलब्धि में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, डॉ.दिव्या मेरावी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं उनके सहयोगी टीम का विशेष योगदान रहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर में प्रसव के लिये आज गर्भवती माता को पंजीयन कराकर भर्ती किया गया था।
स.क्र./7/राहुल