कोण्डागांव, 02 फरवरी 2023
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं हेतु निःशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सम्बन्धित वर्ग के ईच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार सुलभ कराया जाना है। इस दिशा में संबधित वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण उपरांत हेवी एवं लाईट व्हीकल ड्रायव्हिंग लायसेंस प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए उक्त वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी जावेगी। इस निःशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी उक्त वर्ग के 8वीं कक्षा उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का चयन किया जायेगा। प्रशिक्षण की अवधि 6 माह होगी। उक्त प्रशिक्षण हेतु सम्बन्धित वर्ग के ईच्छुक युवा 10 फरवरी 2023 तक अपना आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कलेक्टोरेट कोण्डागांव में प्रस्तुत कर सकते हैं।
क्रमांक-94/कमल