मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

मुंगेली : जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का करें त्वरित निराकरण - कलेक्टर

कलेक्टर ने ली नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक

मुंगेली 02 फरवरी 2023

कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की और लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आमजनों की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कई ऐसे ग्राम पंचायत जहां पंचायत सचिवों के परफार्मेंस ठीक नहीं है, उनकी बैठक लेकर बेहतर कार्य हेतु समझाईश देने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैठक में जनचौपाल के प्राप्त आवेदनों की ग्रामवार समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकतर आवेदन सामाजिक पेंशन, राशन, पशुशेड, मुक्तिधाम, पेयजल, आवास, व्यक्तिगत शौचालय, जर्जर स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत, बिजली, राजस्व प्रकरण, मुआवजा राशि, अतिक्रमण आदि से संबंधित हैं। इन आवेदनों को सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर निराकरण करें और आवेदकों को राहत पहुंचाएं। आवेदकों को समस्या के निराकरण के संबंध में जानकारी भी दें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक//चंद्राकर/