मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 04 जून 2023
मुख्य समाचार:

मुंगेली : कलेक्टर ने किया ग्राम मसना में हाट बाजार क्लिनिक का निरीक्षण

ग्रामीणों से चर्चा कर ली उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी

मुंगेली 02 फरवरी 2023

कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले में हाट बाजार क्लिीनिक योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कल 02 फरवरी को विकासखण्ड लोरमी के ग्राम मसना पहुंचे। उन्होंने वहां ग्रामीणों से चर्चा कर मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि घर के समीप ही हाट बाजार क्लिनिक से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। इससे समय और पैसे की बचत हो रही है। कलेक्टर ने हाट बाजार क्लिीनिक में स्टाॅफ की संख्या एवं उनकी उपस्थिति, दवाई की उपलब्धता व जांच की सुविधा, आवश्यक उपकरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।

     ब्लाक मेडिकल आफिसर ने बताया कि विकासखण्ड लोरमी में हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत आवश्यकता अनुरूप तथा गांवों से स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी के आधार पर हाट बाजारों का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें प्रत्येक हफ्ते डेडिकेटेड टीम के माध्यम से इन हाट बाजारों में आने वाले ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उन्हें आवश्यक उपचार की सुविधा दी जा रही है। प्रत्येक हाट-बाजार में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, फॉर्मासिस्ट तथा लैब टैक्नीशियन होते हैं। हाट-बाजारों के लिये डेडिकेटेड वाहन उपलब्ध कराये गये हैं। जिनमें सभी प्रकार की आवश्यक औषधियां उपलब्ध रहती हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत मरीजों को मलेरिया, एचआईवी, टीबी, कुष्ठ रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र रोग, कैंसर, डायरिया सहित विभिन्न प्रकार के बीमारियों की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा सामान्य बीमारियों का मौके पर ही उपचार किया जाता है। वहीं गर्भवती महिलाओं की जांच व शिशु टीकाकरण भी किया जाता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक//चंद्राकर