- 07 फरवरी 2023
मनरेगा के कार्यों को नियत समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश
राजस्व पखवाड़ा में शत-प्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें- कलेक्टर श्री सोनी
कोण्डागांव, 07 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक के दौरान जिले में आगामी सप्ताह से राजस्व पखवाड़ा का आयोजन कर शत-प्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण किये जाने कहा। उन्होने इस दिशा में अभियान चलाकर राजस्व पखवाड़ा में बी-वन का वाचन करने सहित फौती-नामांतण, बंटवारा प्रकरणों सहित सीमांकन प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री सोनी ने जिले में मनरेगा के रोजगारमूलक कार्यों को नियमित रूप से संचालित कर अधिकाधिक पंजीकृत जॉब कार्डधारी परिवारों को रोजगार सुलभ कराये जाने कहा। वहीं मनरेगा के कार्यों को नियत समयावधि में पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जाने के निर्देश क्रियान्वयन एजेंसीज के अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बैठक में मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित मुख्यमंत्री जन चौपाल के आवेदन पत्रों का निराकरण, ई-समाधान, मावा कोण्डानार एप्प तथा संपर्क केन्द्र में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करने कहा। वहीं आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु समयबद्ध पहल किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने जिले के नगरीय क्षेत्रों में वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय हेतु पात्र हितग्राहियों के प्रकरणों का परीक्षण करने सहित अन्य प्रक्रिया पूर्ण कर अतिशीघ्र जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं राजीव गांधी आश्रय योजनान्तर्गत आवासीय पट्टे प्रदाय सहित व्यवस्थापन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किये जाने कहा। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिले में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विभिन्न पेंशन योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु आयोजित पेंशन शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर स्वीकृति कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने कहा। इसके साथ ही संबन्धित पात्र हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से पेंशन भुगतान करने के लिए प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए गौठानों में नियमित रूप से गोबर की खरीदी करने सहित वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन पर ध्यान केन्द्रीत किये जाने कहा। इसके साथ ही सम्बन्धित महिला स्व-सहायता समूहों को भुगतान सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सोनी ने जिले के गौठानों में पशु चारे की समुचित व्यवस्था हेतु क्षेत्र के किसानों को पैरादान करने प्रोत्साहित किये जाने कहा। इसके साथ ही संग्रहित पैरा को सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होने कोण्डागांव के गोबर पेंट इकाई से उत्पादित ईमल्शन एवं डिस्टेंपर का उपयोग शासकीय भवनों एवं कार्यालयों के रंग-रोगन हेतु किये जाने कहा। इस दिशा में निर्माण एजेंसिंयों को आवश्यकतानुसार मांग कर उठाव सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों, आंगनबाड़ी भवन एवं उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण, आवर्ती-चराई केन्द्रों पर वर्मी कम्पोस्ट पिट निर्माण ईत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ कोण्डागांव श्री आरके जांगड़े सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।
क्रमांक-104/कमल