मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 08 जून 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : भेंट-मुलाकात :प्रेमबाई साहू, ग्राम रानीसागर निवासी ने बताया कि 1300क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बेचा है

 भेंट-मुलाकात

रायपुर ,7 फरवरी 2023

भेंट-मुलाकात : जिला- रायपुर, आरंग विधानसभा, ग्राम समोदा

प्रेमबाई साहू, ग्राम रानीसागर निवासी ने बताया कि १३०० क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बेचा है। समूह की महिलाओं ने ४५-४५ हजार कमाए हैं।

प्रेमबाई ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे कई महिलाओं को रोजगार मिला है, महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। 

उन्होंने पैरा एकत्रित करने वाली मशीन की मांग की, उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि महिलाएं गोबर से बिजली और पेंट बनाने का भी काम कर रही हैं।