- 07 फरवरी 2023
जांजगीर-चांपा 7 फरवरी 2023
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत समस्त दिव्यांग और तृतीय लिंग नागरिकों का मतदाता सूची में शत्-प्रतिशत पंजीयन एवं चिन्हांकन किया जाना है। कोई भी पात्र दिव्यांग और तृतीय लिंग नागरिक अपने मतदान के अधिकार से वंचित न हो सके, इसके लिए जिले के सभी जनपद पंचायत क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किय जा रहा है। इसके तहत जनपद पंचायत पामगढ़ के सद्भावना भवन में 8 फरवरी को, नवागढ़ के शासकीय नवीन महाविद्यालय में 9 फरवरी को, बम्हनीडीह के जनपद पंचायत भवन में 13 फरवरी को, बलौदा के जनपद पंचायत भवन में 15 फरवरी को और अकलतरा के स्व. योगेन्द्र सिंह स्मृति भवन में 20 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मतदाता सूची में पंजीयन से छूटे हुए सभी दिव्यांग, तृतीय लिंग नागरिक जो कि अगले वर्ष की 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर की तिथि में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, उनका चिन्हांकन कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही समाज कल्याण विभाग के समन्वय से किया जाना है। अतएव उपरोक्त शिविर में स्वयं उपस्थित होकर छूटे हुये एवं नये दिव्यांग, तृतीय लिंग नागरिकों का फॉर्म-6 के माध्यम से पंजीयन किया जाना है तथा मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत ऐसे दिव्यांग, तृतीय लिंग मतदाता जो इस श्रेणी में चिन्हांकित नहीं है, उनका फॉर्म-8 के माध्यम से चिन्हांकन करते हुए उनके फॉर्मस् अधिक से अधिक ऑनलाईन वोटर हेल्पलाईन ऐप एवं एनव्हीएसपी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर पंजीयन की कार्यवाही शिविर स्थल पर ही किया जाना है।